कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।विश्व एड्स दिवस के अवसर पर महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल काॅलेज, अंबेडकरनगर में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग एवं माइक्रोबायोलाॅजी विभाग के संयुक्त सहयोग से यू0एच0टी0सी0, आर0एच0टी0सी0 एवं काॅलेज परिसर में व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य एच आई वी/ एड्स के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाना, भ्रांतियों का निवारण करना तथा रोकथाम संबंधी वैज्ञानिक जानकारी आमजन तक पहुॅचाना रहा। कार्यक्रम का शुभआरंभ जागरूकता रैली के साथ हुआ, जिसमें विभिन्न संकाय सदस्यों एवं विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली के साथ-साथ नुक्कड़ नाटक एवं पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें एम0बी0बी0एस0, पैरामेडिकल एवं नर्सिंग कालेज के छात्रों ने सक्रिय सहभागिता दर्ज करायी। प्रस्तुतियों के माध्यम से एड्स के संक्रमण के जोखिम, प्रसार के कारण, रोकथाम, उपाय तथा सुरक्षित व्यवहार संबंधी संदेश प्रभावी रूप से समाज तक पहुंचाये गये।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि काॅलेज के प्राचार्य प्रो0 डा0 मुकेश यादव रहे, जिन्होंने अपने उद्बोधन में एड्स से लड़ने में जागरूकता को सबसे प्रमुख हथियार बताया तथा युवाओं को जिम्मेदारी पूर्वक समाज में जागरूकता फैलाने का संदेश दिया।
उक्त कार्यक्रम का सफल आयोजन काॅलेज के उप प्राचार्य डाॅ0 उमेश कुमार वर्मा एवं ट्राॅसफ्यूजन मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डा0 मनोज कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में हुआ।
इस अवसर पर डा0 आसिफ, डा0 रिचा मिश्रा, डा0 पूनम रानी, डा0 रणजीत कुमार, डा0 संदीप कुमार शर्मा, डा0 अमित गुप्ता, डा0 राणा प्रताप, डा0 रविन्द्र वर्मा, डा0 विजयश्री वर्मा, डा0 शिवरतन, डा0 दीपक कुमार मौर्य, डा0 अवनीश, डा0 दिलशाद आरिफ, एवं जूनियर रेजीडेंट डा0 रामनिवास, डा0 मो0 रजा, डा0 अमन, डा0 सुजीत के साथ- साथ नर्सिंग काॅलेज के प्राचार्य एवं कालेज के समस्त संकाय सदस्य उपस्थित रहे।
आर0एच0टी0सी0 पर जागरूकता कार्यक्रम डाॅ0 फहद खान द्वारा संचालित किया गया, जिसमें उन्होने समुदाय को एड्स के रोकथाम एवं सुरक्षित स्वास्थ्य व्यवहार से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। वहीं यू0एच0टी0सी0 में जागरूकता कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 नीरज कुमार द्वारा किया गया, उन्होने संक्रमण , मिथकों एवं इससे बचाव के तरीकों को विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी।
