देवल संवाददाता, कोडीनयुक्त कफ सिरप तस्करी में आजमगढ़ मंडल की 12 मेडिकल फर्म के विरुद्ध कार्रवाई शुरू हो गई है। एक-एक कर इन फर्मों को नोटिस जारी किया जा रहा है। इसके बाद प्रशासन इनके लाइसेंस को भी निलंबित करेगा। इसमें आजमगढ़ व बलिया की 5-5 और मऊ की दो फर्मों के यहां झारखंड के रांची से सिरप की सप्लाई की गई थी।
इन फर्मों ने प्रदेश के वाराणसी, चंदौली, प्रतापगढ़, गाजीपुर, भदोही आदि कई जनपदों में करोड़ों रुपये का माल खपाया था। वित्तीय वर्ष 2023-24 और 24-25 में रांची से कोडीनयुक्त सिरप की बड़ी खेप मंडल में मंगाई गई थी। इसमें आजमगढ़ की दो फर्मों ने एएस फार्मा को अपना कुछ माल बेंचा था।
वहीं बलिया, मऊ व आजमगढ़ की फर्मों ने कोडीयनुक्त सिरप की सप्लाई के लिए दूसरे जनपदों को चुना और दो वर्ष के भीतर इन फर्मों के यहां माल रांची से आया। इधर, जब मामला उजागर हुआ तो औषधि व ड्रग विभाग ने छानबीन शुरू की। जिसमें आजमगढ़ मंडल की 12 फर्मों की संलिप्तता उजागर हुई थी। इन फर्मों को एक-एक कर नोटिस जारी की जा रही है।