देवल संवाददाता, आज़मगढ़। महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग द्वारा आज आयोजित विशेष व्याख्यान कार्यक्रम में प्रख्यात समाजशास्त्री एवं संत गणिनाथ राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मुहम्मदाबाद गोहना, मऊ के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.आशुतोष कुमार त्रिपाठी ने“सामाजिक विज्ञानों में अनुसंधान पद्धति” विषय पर विस्तृत और प्रभावशाली व्याख्यान दिया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीव कुमार,अध्यापकगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ समाजशास्त्र विभाग की ओर से डॉ.साक्षी ओझा ने अतिथि एवं सभी उपस्थित जनों का स्वागत करते हुए किया।उन्होंने कहा कि डॉ.त्रिपाठी पिछले 17 वर्षों से स्नातकोत्तर एवं शोध स्तर पर अपनी महत्वपूर्ण सेवाएँ दे रहे हैं और सामाजिक विज्ञानों में अनुसंधान पद्धति उनके विशेषज्ञता का मुख्य क्षेत्र है।डॉ.ओझा ने यह भी बताया कि डॉ. त्रिपाठी मध्य प्रदेश सामाजिक अनुसंधान संस्थान, उज्जैन से शोध प्रशिक्षण प्राप्त हैं तथा SPSS सॉफ्टवेयर के उपयोग में दक्ष हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) में शोध, असाइनमेंट और प्रोजेक्ट आधारित अध्ययन को विशेष महत्व मिलने के कारण यह व्याख्यान छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी एवं समयानुकूल है। व्याख्यान के दौरान डॉ. आशुतोष त्रिपाठी ने सामाजिक विज्ञानों में अनुसंधान की आवश्यकता, पद्धतिगत विविधताओं, डेटा संग्रह की तकनीकों, नैतिकता और SPSS जैसी आधुनिक विश्लेषण पद्धतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने शोध को सरल, व्यवहारिक और समकालीन बनाये रखने की आवश्यकता पर बल देते हुए छात्रों के विभिन्न प्रश्नों का समाधान भी किया।कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों ने व्याख्यान को अत्यंत प्रेरणादायक, स्पष्ट और व्यवहारिक बताया। विभाग द्वारा इसे शोध एवं अध्ययन से जुड़ी समस्याओं के समाधान हेतु अत्यंत महत्वपूर्ण पहल माना गया। अंत में डॉ. साक्षी ओझा ने अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस व्याख्यान से विद्यार्थियों को अनुसंधान की जटिल अवधारणाओं को सरल रूप में समझने का अवसर मिला, जो उनके अध्ययन और भविष्य के शोध कार्यों में अत्यंत सहायक होगा।डॉ.योगेश त्रिपाठी,डॉ.कुलदीप यादव औरडॉ.संतोष चौरसिया का भी सहयोग सराहनीय रहा|
समाजशास्त्र विभाग, एमएसडीयू आज़मगढ़ में ‘सामाजिक विज्ञानों में अनुसंधान पद्धति’ पर विशेषज्ञ व्याख्यान सम्पन्न
दिसंबर 11, 2025
0
Tags

