देवल संवाददाता, मधुबन। फतेहपुर मंडाव स्थानीय विकासखण्ड क्षेत्र के नंदौर मुस्तफाबाद माइनर नहर में पानी नहीं आने से दर्जनों गांव के किसान परेशान हैं। किसानों के गेहूं की फसल सिंचाई करने योग्य हो गई लेकिन माइनर में पानी की किल्लत खड़ी हो गई है। माइनर की सफाई होने लगी तभी से किसान प्रफुल्लित हो गये कि अब जल्द ही माइनर में पानी आयेगा। लेकिन अब गेहूं की फसल सिंचाई करने योग्य हो गई तो माइनर में पानी नहीं आने चिंतित किसान प्राइवेट ट्यूबवेल का सहारा लेकर पानी चलाने लगे लेकिन कुछ किसानों के सुविधा नहीं होने से गेहूं की फसल खराब होने लगी। समय रहते माइनर में पानी नहीं आया तो किसानों को फसल खराब होने की आशंका सताने लगी है। क्षेत्र के सुरेश,अजीत,राम प्रकाश, धर्मेंद्र,शिवपूजन,छबीला,राजकुमार का कहना है कि माइनर की सफाई हुए लगभग दो सप्ताह हो गये लेकिन अबतक पानी का पता नहीं है जबकि गेहूं की फसल सिंचाई के लिए तैयार हो चुकी है। समय से पानी नहीं आने से उपरोक्त किसान चिंतित दिखे।