देवल संवाददाता, रतनपुरा। प्रमुख चिकित्सक एवं अनेक कॉलेजों के प्रबंधक रहे डॉक्टर राघवेंद्र बहादुर सिंह मेमोरियल वॉलीबॉल प्रतियोगिता 0 1 जनवरी 2026 से 4 जनवरी 2026 तक विभिन्न शिक्षण संस्थानों पर आयोजित होगी एक एवं दो जनवरी 2025 को सरदार वल्लभभाई पटेल इंटर कॉलेज हलधरपुर में एवं तीन और चार जनवरी को दयानंद इंटर कॉलेज इटैली में वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित है।जिसमें नेशनल स्तर की टीमें भाग लेगी इस संबंध में तैयारी बैठक संपन्न हुई,तैयारी बैठक को संबोधित करते हुए दर्जनों शिक्षण संस्थानों के संरक्षक प्रमुख शिक्षाविद सुरेश बहादुर सिंह जी ने कहा कि शिक्षण संस्थानों को समय-समय पर विभिन्न खेलों का आयोजन करने चाहिए जिससे युवाओं में प्रतिस्पर्धा एवं उत्साह बढ़ता है। उन्होंने दोनों कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों को प्रतियोगिता संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए,तैयारी बैठक में अनेक कॉलेजों के प्रबंधक युवा नेता माधवेंद्र बहादुर सिंह जी ने कहा कि उपरोक्त प्रतियोगिताओं को भव्य तरीके से संपन्न कराया जाए। इस प्रकार के आयोजन से विभिन्न गांव के अनेक परिवार शिक्षण संस्थाओं से जुड़ते हैं जिससे शैक्षिक प्रगति भी होती है।इस अवसर पर दयानंद इंटर कॉलेज के प्रबंधक अशोक कुमार सिंह,माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य अवनीश कुमार सिंह, प्रधानाचार्य राजेश कुमार सिंह, कमलेश कुमार सिंह,शैलेंद्र कुमार सिंह,चंद्र मोहन,नरसिंह,उदय नारायण सिंह,दिनेश बहादुर सिंह, बलराम सिंह,अनिल कुमार,इंद्र भूषण पटेल, कृष्ण मोहन सिंह, रंजन सिंह,कमलेश कुमार,गिरजा शंकर सिंह,शैलेंद्र वीर विक्रम सिंह, मयंक पांडे,जसवंत सिंह,रामबदन पाल,विनेश शर्मा,अंकिता सिंह, सुषमा,रघुनाथ प्रसाद,अशोक कुमार उर्फ पिंटू,रामकृपाल सिंह के अलावा आयोजक मंडल के फूल मोहम्मद नेशनल खिलाड़ी हामिद अंसारी सहित दोनों कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।
डॉ राघवेंद्र बहादुर सिंह मेमोरियल वॉलीबॉल प्रतियोगिता 01 जनवरी से 04 जनवरी तक आयोजित होगी शामिल होंगी नेशनल स्तर की टीमें
दिसंबर 11, 2025
0
Tags