कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा बनाए जाने वाले 32 अन्नपुर्णा भवनों के निर्माण को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव, जिला पूर्ति अधिकारी एवं सभी संबंधित पूर्ति निरीक्षक उपस्थित रहे।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी ग्राम प्रधानों और सचिवों को निर्देशित किया कि अन्नपुर्णा भवन का निर्माण कार्य तत्काल प्रारंभ किया जाए और इसे 28 फरवरी 2026 तक पूर्ण किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जिन स्थानों पर अन्नपुर्णा भवन के निर्माण के लिए भूमि से संबंधित कोई समस्या है, वहां संबंधित उपजिलाधिकारी द्वारा तुरंत उसका निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी निर्माणकार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।