देवल संवाददाता, आज़मगढ़।जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। गोविंद साहब मेले से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप NH-233 पर अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें दो दर्जन से अधिक श्रद्धलुओं के घायल होने की सूचना है। सभी घायलों को तत्काल 100 सैया अस्पताल ले जाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, गोविंद साहब का दर्शन करने के बाद वापस लौट रहे दर्शनार्थियों की पिकअप अतरौलिया थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर चौराहे के पास अचानक बाइक सवार को बचाने के दौरान डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। बताया जा रहा है कि पिकअप में महिला, बच्चों समेत दो दर्जन से अधिक लोग सवार थे, जो हादसे में घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को आनन-फानन में 100 सैया अस्पताल भिजवाया, जहां उनका उपचार जारी है। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोग भी मदद के लिए दौड़ पड़े।
सभी घायल देवरिया जिले के रुद्रपुर थाना के छिताई बाजार के निवासी बताये जा रहे है।