देवल संवाददाता, आजमगढ़ । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बलिदान एवं संघर्षों के 100 वर्ष पूरे होने पर आजमगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय परिसंवाद में मुख्य वक्ता और शहीद भगत सिंह के भांजे प्रो. जगमोहन सिंह ने कहा कि भगत सिंह धर्म, जाति, महिलाओं पर अत्याचार और पूंजीवाद से मुक्ति के साथ समाज से हर तरह की गैरबराबरी खत्म करना चाहते थे।
उन्होंने कहा कि संघ और बीजेपी गांधी–नेहरू को कमतर दिखाकर खुद को ऊंचा साबित करना चाहते हैं, जबकि भगत सिंह समाज को जोड़ने और बराबरी की राह दिखाते थे। कार्यक्रम में राज्य सचिव अरविंद राज स्वरूप, अधिवक्ता जयप्रकाश सिंह और सांसद धर्मेंद्र यादव समेत कई वक्ताओं ने भगत सिंह के विचारों की प्रासंगिकता पर जोर दिया और फासिस्टवादी ताकतों के खिलाफ जनएकजुटता का आह्वान किया।
