देवल संवाददाता, गाजीपुर। जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था को अक्षुण्ण बनाए रखने एवं अपराध / अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक गाजीपुर डॉ ईरज के निर्देशन में आपराधिक माफियाओं औऱ संगठित गिरोहों के विरूद्ध की जा रही है लगातार कड़ी कार्यवाही जिसके क्रम में दिनांक 01.01.2025 से 30.11.2025 तक विभिन्न अपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित कुल 30 गैंग ( 28 जनपदीय/अन्तर जनपदीय गैंग व 02 अंतर परिक्षेत्रीय गैंग पंजीकृत किए जा चुके है ।
* 1. अरविंद यादव गैंग, थाना बिरनों, लुटेरा गैंग, IR-45, कुल सदस्य संख्या – 04
* 2. विभाष पांडे उर्फ रिंकू पांडे गैंग, थाना रामपुर मांझा, हत्या/लूट /रंगदारी व वसूली गैंग, IR 61, कुल सदस्य संख्या – 06
* 3. रमेश कुमार चौधरी उर्फ छकौडी गैंग, थाना रेवतीपुर, गोवंश तस्करी, D-117, कुल सदस्य संख्या – 02
* 4. कामू गैंग, थाना मोहम्मदाबाद, गौवध, D-118, कुल सदस्य संख्या – 02
* 5. वीरेंद्र कुमार यादव उर्फ पहलवान गैंग, थाना मोहम्मदाबाद, मादक पदार्थ तस्करी, D- 119, कुल सदस्य संख्या – 02
* 6. खुर्शीद खान उर्फ पप्पू गैंग, थाना दुल्लहपुर, गोवंश तस्करी, D- 120, कुल सदस्य संख्या – 04
* 7. अभिषेक यादव उर्फ गोलू गैंग, थाना दिलदारनगर, गोवंश तस्करी, D- 121, कुल सदस्य संख्या – 02
* 8. मलखा गैंग, थाना भांवरकोल, गोवंश तस्करी, D-122, कुल सदस्य संख्या – 03
* 9. जावेद कुरेशी गैंग, थाना करंडा, गोवंश तस्करी, D-123, कुल सदस्य संख्या – 04
* 10. मनीष कुमार गैंग, थाना शादियाबाद, नकबजन गैंग, D-124, कुल सदस्य संख्या – 04
* 11. राजा चौहान गैंग, थाना दुल्लहपुर, लुटेरा गैंग, D-125, कुल सदस्य संख्या – 05
* 12. रामकुंवर यादव गैंग, थाना सैदपुर, मादक पदार्थ तस्करी, D-126, कुल सदस्य संख्या – 04
* 13. डब्लू अहमद गैंग, थाना कोतवाली, गोवंश तस्करी, D- 127, कुल सदस्य संख्या – 02
* 14. सुधीर कुमार राय गैंग, थाना कोतवाली, मादक पदार्थ तस्करी, D- 128, कुल सदस्य संख्या – 03
* 15. मोहम्मद चुन्नू कुरैशी गैंग, थाना शादियाबाद, गौ मांस तस्कर गैंग, D-129, कुल सदस्य संख्या – 04
* 16. संजय कुमार श्रीवास्तव गैंग, थाना सुहवल, धोखाधड़ी गैंग, D-130, कुल सदस्य संख्या – 02
* 17. रियाज अहमद अंसारी गैंग, थाना कासिमाबाद, धोखाधड़ी गैंग, D-131, कुल सदस्य संख्या – 04
* 18. मिठाई लाल उर्फ कौशल गैंग, थाना सैदपुर, नकबजन गैंग, D-132, कुल सदस्य संख्या – 03
* 19. हरी लाल यादव गैंग,थाना सैदपुर, अपमिश्रित शराब विक्रेता गैंग, D-133, कुल सदस्य संख्या – 02
* 20. मेराज कुरेशी गैंग, थाना कोतवाली, गोकशी व गोमांस तस्कर गैंग, D- 134, कुल सदस्य संख्या – 05
* 21. विनोद कुमार गुप्ता, गैंग थाना रेवतीपुर, धोखाधड़ी गैंग, D-135, कुल सदस्य संख्या – 05
* 22. शहाबुद्दीन उर्फ सब्बू गैंग, थाना कासिमाबाद, गोवंश तस्करी गैंग, D-136, कुल सदस्य संख्या – 07
* 23. आफताब कुरैशी, थाना गहमर, गौमांस तस्कर / गोवंश तस्करी गैंग D-137, कुल सदस्य संख्या – 03
* 24. इरशाद उर्फ गुड्डू, थाना गहमर, गोवंश तस्करी गैंग, D- 138, कुल सदस्य संख्या – 02
* 25. जमुना राजभर गैंग, थाना सादात, धोखाधड़ी गैंग, D- 139, कुल सदस्य संख्या – 04
* 26. दीपक गोंड उर्फ देवदत्त गैंग, थाना कासिमाबाद ,शराब लूटने का गैंग, D-140, कुल सदस्य संख्या – 04
* 27. ओमकार राय गैंग, थाना जमानिया, मादक पदार्थ तस्करी, D-141, कुल सदस्य संख्या – 02
* 28. प्यारे चौधरी गैंग, थाना जमानिया, मादक पदार्थ तस्करी, D-142, कुल सदस्य संख्या – 02
* 29. शुभम उर्फ राजू सिंह गैंग, थाना जमानिया, मादक पदार्थ तस्करी, D-143 , कुल सदस्य संख्या – 02
* 30. जयप्रकाश गैंग, थाना शादियाबाद, लुटेरा गैंग, D- 144, कुल सदस्य संख्या – 05
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि संगठित अपराध और गैंगस्टर गतिविधियों को रोकने के लिए गैंगों को उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986 (गैंगस्टर एक्ट) के तहत व गैंग के सदस्यों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमे पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पंजीकृत गिरोहों के सदस्यों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। आपराधिक गतिविधियों से अर्जित की गई संपत्ति संपत्ति जब्ती (कुर्की) की कार्यवाही की जा रही है। गाजीपुर पुलिस द्वारा माफियाओं एवं संगठित अपराधों के विरूद्द यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
