देवल संवाददाता, मऊ। 19 नवंबर मऊ स्थापना दिवस को भव्य पूर्ण ढंग से कम्युनिटी हाल मऊ में मनाया गया। मऊ स्थापना दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ मा. जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मनोज राय एवं जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। मऊ को एक अलग जनपद के रूप में 19 नवंबर 1988 को स्थापित किया गया था। इसे आजमगढ़ जिले से अलग करके बनाया गया। स्थापना से पहले मऊ जनपद आजमगढ़ जिले का एक हिस्सा था जिसमें मोहम्मदाबाद,घोसी और मऊ तहसीलों का क्षेत्र शामिल था। इस नए जिले के निर्माण में तात्कालिक केंद्रीय राज्य मंत्री कल्पना राय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और बाद में मऊ में एक नई तहसील मधुबन का सृजन किया गया। मऊ स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सोनी धापा बालिका इंटर कॉलेज बच्चियों,राज इंटर कॉलेज की बच्ची मोनिका भारद्वाज द्वारा कत्थक गीत प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में पंजीकृत कलाकार बृजराज चौहान एवं रामचंद्र यादव द्वारा लोकगीत प्रस्तुत किया गया। मा. जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि आज हम मऊ का 37 वां स्थापना दिवस मना रहे हैं। आज से 37 वर्ष पूर्व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी के जन्म दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के तात्कालिक मुख्यमंत्री नरेंद्र तिवारी जी के नेतृत्व में केंद्रीय राज्य मंत्री कल्पनाथ राय जी के प्रयासों से मऊ जनपद निर्माण किया गया था। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय कल्पनाथ राय जी का सपना था कि आजमगढ़ के सबसे पिछड़े क्षेत्र को एक अलग जनपद बनाया जाए एवं यहां के लोगों को जिन चीजों जैसे कचहरी, कलेक्ट्रेट,ओवर ब्रिज आदि की आवश्यकता है उसका निर्माण किया जाए। माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि स्वर्गीय कल्पना राय जी ने शिक्षा के क्षेत्र में भी बहुत काम किए। उन्होंने इंजीनियरिंग,मेडिकल के क्षेत्र में भी जनपद को आगे बढ़ाने के लिए अनेक प्रयास किए परंतु उनके देहांत के बाद विकास की गति रुक गई एवं माफियाओं का राज हो गया। एक बहुत अरसे के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनने के बाद विकास का पहिया तेजी से चला है। उन्होंने कहा कि अपने जनपद के लाल माननीय ए.के. शर्मा जी के नेतृत्व में हमारा जनपद लगातार आगे बढ़ रहा है। विकास कार्यों सहित अन्य कार्यों में जनपद का स्थान प्रदेश स्तर द्वारा जारी रैंकिंग में ठीक आने पर उन्होंने जिलाधिकारी एवं सभी संबंधित अधिकारियों को शुभकामनाएं दी तथा सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनका जीवन में आगे बढ़ाने की भी शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम के दौरान जिला विकास अधिकारी उमेश चंद्र तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं बच्चे उपस्थित रहें।
