पारदर्शिता और कार्यकुशलता बढ़ाने पर जोर, तीन जिलों के विभागीय कार्यों की जिलेवार समीक्षा
कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।उत्तर प्रदेश विधान परिषद की नियम पुनरीक्षण समिति की बैठक आज कलेक्ट्रेट सभागार अंबेडकरनगर में समिति के कार्य० सभापति माननीय श्री हरिओम पाण्डेय जी की अध्यक्षता में आहूत की गयी। बैठक में समिति के सदस्य आशुतोष सिन्हा, विक्रम सिंह उर्फ रिशू, विधायक कटेहरी धर्मराज निषाद, समिति के उप सचिव संजय कुमार अग्रहरी, समीक्षा अधिकारी शिवम श्रीवास्तव, अपर निजी सचिव श्री अमितेष पाल, जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर अनुपम शुक्ला, पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर, मुख्य विकास अधिकारी अम्बेडकरनगर आनंद कुमार शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी सुल्तानपुर, मुख्य विकास अधिकारी अमेठी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्रीमती ज्योत्सना बंधु, सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
बैठक में मा0 सभापति जी ने बताया कि समिति की बैठक में विधान परिषद की कार्यप्रणाली से जुड़े विभिन्न नियमों, विनियमों एवं उपनियमों के संशोधन, अद्यतन एवं सरलीकरण के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की प्रभावशीलता, पारदर्शिता तथा समयबद्धता सुनिश्चित करने हेतु कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि “संसदीय परंपराओं की मर्यादा और कार्यक्षमता बनाए रखना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। नियमों का समय-समय पर पुनरीक्षण लोकतांत्रिक संस्थाओं की मजबूती के लिए अत्यंत आवश्यक है। समिति द्वारा किए गए सुझावों एवं अनुशंसाओं को अंतिम रूप देकर आगामी सत्र में परिषद के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।”
समिति ने बैठक के दौरान जनपद अम्बेडकरनगर, सुल्तानपुर एवं अमेठी के पुलिस, राजस्व, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा, आबकारी, वन, पुशपालन, मत्स्य आदि विभागों द्वारा प्रस्तुत रिर्पाेट पर जिलेवार विस्तृत समीक्षा की गयी और निर्देश दिया कि मा0 जन प्रतिनिधियों के प्रस्तुत प्रस्तावों को प्राथमिकता दी जायें तथा जो भी कार्य उनके क्षेत्रों में कराये जा रहे है उसमें मा० जन प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर उनके सुझावों को शामिल किया जायें। बैठक में समिति द्वारा सभी अधिकारियों को सकारात्मक भाव के साथ कार्य करने एवं जनता तक त्वरित एवं सुगमता से मदद की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में समिति द्वारा अपेक्षा व्यक्त की गई की आने वाले समय में समिति के सुझाव एवं निर्देशों के अनुपालन से जनता के हित में सकारात्मक परिणाम सामने आएगा। इसी के साथ समिति ने सम्बन्धित जनपदों के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि समिति द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार संबंधी विभागों का पुनः अनुश्रवण करते हुये रिपोर्ट यथा शीध्र प्रेषित करने और समिति की अगामी बैठकों में पूर्ण तैयारी के साथ प्रतिभाग करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक के अंत में जिलाधिकारी अंबेडकरनगर, सीडीओ अमेठी व सीडीओ सुल्तानपुर द्वारा माननीय समिति द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए समिति के निर्देशों के अनुसार कार्यवाही को पूरी करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु समिति को आश्वस्त किया गया।
