देवल संवाददाता, मऊ। विकास भवन मऊ के सभागार में जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विभागों के अधिकारी एवं किसान उपस्थित थे। बैठक में किसानो द्वारा गतमाह में उठायी गई समस्याओं के समाधान पर खुशी जाहिर की गयी। किसान दिवस में किसान देव प्रकाश राय द्वारा गौशालाओं में निराश्रित पशुओं के भरण पोषण की देय धनराशि,कसारा धान कय केन्द्र को बन्द करने तथा घोसी चीनी मिल के काटों की संख्या को कम करने, भगही व छोटी सरजू नहर को सिंचाई खण्ड मऊ के अधीन करने का मुद्दा उठाया गया। किसान आशीष राय द्वारा मोथा चक्रवात से धान की फसल के नुकसान की छतिपुर्ति दिलाने,खडिया नाला पर अवरोध बनाकर मछली मारने की समस्या को उठाया गया तथा जिले में मोटे अनाज की खेती को बढावा देने के लिए प्रोसेसिंग यूनिट के स्थापना की मांग की गई। किसान दिवस के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी किसानों की समस्याओं को एक-एक करके सुना गया एवं किसानों की समस्या का निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगर कोई भी किसान अपनी समस्या लेकर उनके पास जाता है तो उनकी समस्याओं को सुने एवं जल्द से जल्द उसका निस्तारण कराए।इस दौरान कृषि उपनिदेशक जिला कृषि अधिकारी सहित आने संबंधित अधिकारी एवं किसान उपस्थित रहे।
