देवल संवाददाता, मऊ। युवा कल्याण विभाग एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग मऊ द्वारा माननीय सांसद एवं माननीय विधायक खेल स्पर्धा के अंतर्गत सदर मऊ विधानसभा विधायक स्पर्धा का आयोजन खेल मैदान वीवीपुर रतनपुरा में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ के माननीय दर्शना सिंह जी राज्य सभा सांसद एवम विधायक/सांसद खेल स्पर्धा के शासन द्वारा नामित नोडल के द्वारा तिरंगे गुब्बारे को आकाश में छोड़ कर किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की बच्चियों द्वारा सरस्वती वंदना के साथ सांस्कृतिक नृत्य किया गया। माननीय नोडल द्वारा खिलाड़ीयो का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन का प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में छुपे हुए प्रतिभा को उजागर करने का है।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा रामाश्रय मौर्य,जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय,अशोक सिंह पूर्व विधायक प्रत्याशी सदर, ब्लाक प्रमुख श्रीकृष्णा राजभर,नेहरु इंटर कालेज रतनपुरा के प्रधानाचार्य एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। 400 मीटर जूनियर वर्ग में महिला स्नेहा प्रथम,राधा द्वितीय,रिया राजभर तृतीया फुटबॉल विद्या में स्टेडियम की टीम ने प्रथम बाजी मारी।कार्यक्रम को मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर,जिला क्रीड़ाधिकारी,जिला युवा कल्याण अधिकारी काशीनाथ,विंनु कुमार सिंह,मुस्ताक,क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी,खेल प्रशिक्षक सहेंद्र सिंह एवं उनकी टीम ने सफलतापूर्वक संपन्न कराया। कार्यक्रम का संचालन सहेंद्र जी,राममूरत,रामदेव पासवान द्वारा किया गया।
