देवल संवाददाता, मऊ। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला अधिकारी प्रवीण मिश्र ने मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की असलियत जानने हेतु विधानसभा क्षेत्र मोहम्मदाबाद गोहाना स्थित मतदान केंद्र कंपोजिट विद्यालय बड़ागांव स्थित बूथों पर तैनात बूथ लेवल अधिकारियों से इस कार्यक्रम की अद्यतन प्रगति की जानकारी ली। इसके अलावा संबंधित सुपरवाइजर के पर्यवेक्षण में आने वाले अन्य बूथ लेवल अधिकारियों से भी मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की अद्यतन प्रगति की जानकारी ली।कंपोजिट विद्यालय बड़ागांव स्थित 5 बूथों,जिनमें बूथ संख्या 152, 153,154,155,156 के अलावा बूथ संख्या 157,158,159,160, 161 पर तैनात बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा इस विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में अब तक किए गए कार्यों की प्रगति की भी जानकारी जिलाधिकारी द्वारा ली गई। ये सभी बूथ एक ही सुपरवाइजर के अंतर्गत आते हैं। इस दौरान सुपरवाइजर धर्मराज चौहान द्वारा बेहतर पर्यवेक्षण एवं निगरानी के कारण समस्त संबंधित बूथों पर मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति बहुत अच्छी मिली। बूथ लेवल अधिकारी राणा प्रताप यादव द्वारा 40% मतदाताओं का डिजिटाइजेशन भी किया जा चुका था।इसके अलावा एक अन्य बूथ लेवल अधिकारी मोहम्मद नुरुल्लाह द्वारा कुल मतदाताओं के सापेक्ष 80% फिजिकल मैपिंग करने के साथ ही साथ पांच प्रतिशत डिजिटाइजेशन का भी कार्य पूर्ण हो चुका था। जिलाधिकारी ने संबंधित सुपरवाइजर एवं बूथ लेवल अधिकारी राणा प्रताप यादव एवं मोहम्मद नुरुल्लाह को कार्यक्रम में बेहतर प्रगति के कारण शाबाशी भी दी। अन्य बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रगति भी संतोषजनक थी। इस हेतु उन्होंने सुपरवाइजर को विशेष तौर पर शाबाशी दी। साथ ही आगे भी सारे कार्य समय सीमा के पहले ही पूर्ण करने को कहा।इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर स्थित विभिन्न कक्षाओं में जाकर बच्चों से संवाद भी किया तथा उनके शैक्षिक स्तर के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।
