देवल संवाददाता, मऊ। विश्व सीओपीडी दिवस के अवसर पर बुधवार को शारदा नारायण हास्पिटल में जन-जागरूकता गोष्ठी एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध चिकित्सक, निदेशक डॉ संजय सिंह ने बताया कि सीओपीडी एक फेफड़े की बीमारी है जो सांस लेने में दिक्कत पैदा करता है। यह फेफड़ों के क्षतिग्रस्त होने के कारण होता है। यह धूम्रपान,शराब,धूल,धुंआ, हानिकारक रसायनों के कारण होता है। यह अनुवांशिक रूप से भी होता है। इससे बचने के लिए फेफड़ों की सुरक्षा अति आवश्यक है। सांस फूलने,सीने घरघराहट आदि इसके लक्षण हैं। इस योग में बचाव ही उपचार है। बांझपन रोग विशेषज्ञ डॉ एकिका सिंह,मेडिकल डायरेक्टर डॉ सुजीत सिंह एवं फेफड़ा रोग विशेषज्ञ डॉ शमसाद अहमद ने विस्तार से जानकारी प्रदान किया। इस अवसर पर डॉ राहुल कुमार,डॉ स्निग्धा सोनल,डॉ ईना यादव,डॉ मालविका राय आदि उपस्थित रहे।
