देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। नगर के लायंस क्लब राबर्ट्सगंज में बुधवार को निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। श्री सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट के सहयोग से आयोजित नेत्र शिविर में दर्जनों मरीजों के नेत्र की जांच कर उन्हें दवाएं वितरित की गई। मैनेजर हेमराज यादव, डॉ श्याम बाबू द्विवेदी, डा विक्रम सिंह, दीलिप कुमार कुशवाहा, दयाराम सिंह, कुंवर सिंह व टीम के नेतृत्व में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए 36 मरीजों को चित्रकूट भेजा गया। जोन चेयरपर्सन राधिका सिंह, अध्यक्ष अजीत सिंह भंडारी, सचिव सुशील पाठक, पूर्व मंडलाध्यक्ष हरीश अग्रवाल, एसोसिएट कैबिनेट सेक्रटरी किशोरी सिंह, दया सिंह, विमल अग्रवाल, जयकुमार केशरी आदि सदस्य उपस्थित रहकर कार्यक्रम को संपन्न कराएं। 56 मरीजों को निःशुल्क चश्मा व दवाएं दी गई। मैनेजर हेमराज यादव ने बताया कि 26 अक्टूबर तक
3982 मरीजों के मोतियाबिंद का निशुल्क ऑपरेशन हो चुका हैं। अध्यक्ष अजीत सिंह भंडारी ने कहा कि आज के आयोजन में मोतियाबिंद के मरीजों को ऑपरेशन के लिए चित्रकूट भेजा गया है। मौके पर परमजीत कौर, विमल अग्रवाल, किशोरी सिंह, जय कुमार केशरी, अभय सिंह आदि मौजूद रहे।
.jpeg)