देवल संवाददाता, आज़मगढ़। जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र में बीते दिनों जान से मारने की नियत से हुए हमले के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर जीयनपुर क्षेत्र से दबोच लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, बीते 21 अक्टूबर को चक्रवान चन्द्र भास्कर निवासी ग्राम ककरही दुलार थाना बिलरियागंज ने थाना स्थानीय पर तहरीर दी थी कि 20 अक्टूबर की रात करीब 8 बजे गाँव के ही रजनीकांत, अरुण कुमार, पवन और नेबूलाल पटाखे फोड़ रहे थे। वादी द्वारा टोकने पर चारों ने गाली-गलौज करते हुए वादी के भाई अखिलेश कुमार भास्कर पर जानलेवा हमला कर दिया और वादी को भी पीटा। इस मामले में थाना बिलरियागंज पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
थानाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मुकदमे में वांछित अभियुक्त अरुण कुमार पुत्र बेचई कुमार को ग्राम रामपुर थाना जीयनपुर से बुधवार को सुबह गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है ।
