देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बुधवार को ग्राम पंचायत रसूलपुर स्थित गौशाला तथा नगर पंचायत माहुल के खांजहांपुर कान्हा गौशाला का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पशुओं की देखभाल, स्वच्छता और चारे की व्यवस्था का जायज़ा लिया।
डीएम ने पाया कि गौशालाओं में ठंड से बचाव के लिए तिरपाल की व्यवस्था की गई थी और साफ-सफाई भी संतोषजनक रही। पशुओं के लिए हरे चारे की उपलब्धता भी पाई गई। उन्होंने निर्देश दिए कि गौशालाओं में नेपियर घास की बुवाई कराई जाए ताकि चारे की निरंतर उपलब्धता बनी रहे।
नगर पंचायत माहुल स्थित खांजहांपुर कान्हा गौशाला में निरीक्षण के दौरान डीएम ने बीमार पशुओं को अलग रखने और उनका समुचित इलाज पशु चिकित्सकों के समन्वय से कराने के निर्देश दिए। वहीं, गोबर गैस प्लांट निष्क्रिय पाया गया, जिस पर उन्होंने तत्काल प्लांट को सक्रिय कराने का आदेश दिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पशुओं को गुड़ और केला खिलाया तथा उनके लिए बनाई गई नाद (खुरली) का भी बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि गौवंशों के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित की जाएं।
निरीक्षण के समय मुख्य राजस्व अधिकारी संजीव ओझा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, सीओ फूलपुर किरन पाल सिंह, तथा प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
