देवल संवाददाता, आज़मगढ़। जिले थाना कन्धरापुर पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को मुखबिर की सूचना पर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के नीचे से पकड़ा गया।
बीते 9 नवम्बर को पीड़िता ने थाने में तहरीर दी थी कि अभियुक्त पंकज मद्धेशिया पुत्र अशोक गुप्ता निवासी चकगोरया, थाना सिधारी, जनपद आजमगढ़ ने उससे मेलजोल बढ़ाकर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। जब पीड़िता ने विवाह की बात कही, तो आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा में पंजीकृत किया ।
बुधवार को जरिए मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी पंकज मद्धेशिया को सेहदा अंडरपास (पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के नीचे) से सुबह गिरफ्तार कर लिया।
