देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिले के मेंहनगर थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक हादसे में परीक्षा देकर घर लौट रही 16 वर्षीय छात्रा की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग की।
मिली जानकारी के अनुसार, मेंहनगर थाना क्षेत्र के बासूपुर निवासी दिव्यांग योगेंद्र यादव की 16 वर्षीय बेटी आंचल कक्षा-9 की छात्रा थी। वह ग्राम समाज इंटर कॉलेज जयनगर जिगिनी में बुधवार को परीक्षा देकर दोपहर करीब 12 बजे साइकिल से घर लौट रही थी। प्राथमिक विद्यालय जिगिनी के पास पीछे से आ रहे गिट्टी लदे ट्रक ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। जिससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। ग्रामीणों ने तत्काल ट्रक को रोककर पुलिस को सूचना दी और एम्बुलेंस से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेंहनगर पहुंचाया, जहां से उसे पीजीआई चक्रपानपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही ग्रामीणों ने मेंहनगर–पल्हना मार्ग पर जाम लगा दिया और दिव्यांग माता-पिता की हालत देखते हुए मुआवजे की मांग करने लगे।
सूचना पर थाना प्रभारी संजय सिंह मौके पर पहुंचे और ट्रक को कब्जे में लिया। भीड़ बढ़ती देख एसडीएम प्रशांत कुमार, तहसीलदार नवीन निश्चल त्रिपाठी, नायब तहसीलदार आनंद यादव सहित कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। अधिकारियों के समझाने पर ढाई घंटे बाद जाम समाप्त हुआ।
