देवल, ब्यूरो चीफ,शक्तिनगर, सोनभद्र। एनसीएल की कृष्णशिला कोयला खदान से रेनुसागर पावर डिवीजन तक कोयला अभिवहन करने वाले मालवाहकों का किराया बढ़ाने, कोलगेट से लेकर अनपरा मोड तक मालवाहको के लगने वाले जाम, ओवरलोड राख के अभिवहन पर रोक लगाने की मांग को लेकर ऊर्जाचल ट्रक आनर्स एसोसिएशन के बैनर तले वाहन स्वामियों ने ककरी मोड से परियोजना द्वार तक पदयात्रा कर परियोजना के अधिकारी मृदुल भारद्वाज को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन लेने पहुंचे अधिकारियों में शामिल मृदुल भारद्वाज ने वाहन स्वामियों से 15 दिनों का समय मांगा है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि 15 दिन के भीतर उनकी मांगों को पूरा करा दिया जाएगा। इस मौके पर पप्पु सिंह, ओम प्रकाश द्विवेदी, अंकुश दुबे, सुशील तिवारी, पवन सिंह, रवि रंजन, सतीश सिंह, राहुल शर्मा, सोनु यादव, मिथिलेश भारती, मिटु, पिंटु सोनी, रिंकु दूबे आदि मौजूद रहे।
.jpeg)