देवल, ब्यूरो चीफ,शक्तिनगर, सोनभद्र। शक्तिनगर एनटीपीसी सिंगरौली में प्रोफेशनल सर्किल (पीसी) कन्वेंशन 2025 का सफलतापूर्वक और प्रभावशाली आयोजन किया गया। इस वर्ष कुल 15 प्रोफेशनल सर्किल टीमों ने भाग लिया, जिनमें विभिन्न विभागों के अधिकारी वर्ग के कर्मचारियों ने नवाचार, तकनीकी दक्षता और सतत सुधार के प्रति अपनी उत्कृष्ट प्रतिबद्धता प्रदर्शित की। कार्यक्रम में संदीप नायक कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ जोसफ बास्टियन, मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) तथा विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वय बीई विभाग द्वारा पीयूष श्रीवास्तव महाप्रबंधक (बीई, केमिस्ट्री एवं नगर प्रशासन) के नेतृत्व में अत्यंत सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न हुआ। कन्वेंशन का मुख्य उद्देश्य एनटीपीसी के कार्यकारी वर्ग में नवाचार को प्रोत्साहित करना, नई कार्यप्रणालियों को अपनाकर उत्पादकता में वृद्धि करना तथा उत्कृष्ट व्यावसायिक प्रथाओं के प्रसार को बढ़ावा देना रहा। प्रतियोगिता में ऐश डाइक मैनेजमेंट विभाग की टीम व्हाइट डायमंड ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सी एंड आई विभाग की टीम प्रोडिजी को द्वितीय स्थान और बॉयलर मेंटेनेंस विभाग की टीम संरक्षण को तृतीय स्थान मिला। इसके अतिरिक्त मानव संसाधन विभाग की टीम दी कल्चर क्राफ्टर्स को बेस्ट स्टेज मैनेजमेंट
पुरस्कार दिया गया, तथा एमजीआर विभाग की टीम शक्ति को बेस्ट इन्नोवेटिव प्रोजेक्ट के सम्मान से नवाजा गया।
.jpeg)