देवल, ब्यूरो चीफ,शक्तिनगर। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एनटीपीसी परिसर शक्तिनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम एवं तृतीय के तत्वावधान में 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों, छात्र-छात्राओं, अध्यापक एवं कर्मचारियों ने संविधान का शपथ लिया। इस आयोजन में भारत के संविधान के प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया। साथ ही संविधान के प्रति निष्ठा, कर्तव्य परायणता, स्वतंत्रता, बंधुत्व और समानता का संकल्प दोहराया गया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ अध्यापक डा दिनेश कुमार ने कहा कि संविधान निर्माण में भारतरत्न डा भीमराव अंबेडकर के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने आह्वान किया कि जब तक सूरज चांद रहेगा भारत का संविधान और बाबा साहब का नाम रहेगा। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में अध्यापक समाजशास्त्र डा मनोज कुमार गौतम ने कहा कि सामाजिक समरसता की भावना का विकास हमारे संविधान का मूल लक्ष्य है, जिससे भारतीय समाज में एकता और अखंडता संरक्षित है। विशिष्ट वक्ता अध्यापक ललित कला विभाग प्रशांत कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि हमारा संविधान लोकतंत्र के विकास के लिए अपनी अहम भूमिका का निर्वाह कर रहा है, आगे भी हमारे लोकतांत्रिक संकल्पना को साकार करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा ।
.jpeg)