देवल संवाददाता, आजमगढ़, बिलरियागंज थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 10 सितंबर 2025 की है, जब थाना बिलरियागंज में एक शिकायत दर्ज कराई गई जिसमें वादिनी ने आरोप लगाया कि पारिवारिक विवाद से संबंधित एक वीडियो को फेसबुक पर थोड़े समय के लिए अपलोड किया गया था, जिसे बाद में हटा दिया गया। इसी दौरान आरोपी युवकों ने वीडियो को डाउनलोड कर इंस्टाग्राम पेज “Its Trending – OG” और स्थानीय वेबसाइट Bilariyganj.com पर वायरल कर दिया, जिससे वादिनी की सामाजिक मर्यादा को गंभीर क्षति पहुँची और उसे धमकियां भी दी गईं। मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू हुई।
पुलिस टीम को लंबे समय से वांछित मुख्य आरोपी की तलाश थी, जिसके विरुद्ध सीजेएम न्यायालय द्वारा NBW भी जारी किया गया था। मुखबिर की सूचना पर निरीक्षक अपराध अशोक कुमार तिवारी की अगुवाई में पुलिस टीम ने आरोपी के ननिहाल, सिकंदरपुर (थाना महाराजगंज) में छापेमारी की। आरोपी पारिवारिक कार्यक्रम में मौजूद मिला और 19 नवंबर 2025 की रात 11:10 बजे उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस आरोपी के पिता के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई में जुटी है।
आरोपी पर मुकदमा अपराध संख्या 294/25 में धारा 351(3), 79, 308(5) BNS व 72A IT Act के तहत कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में निरीक्षक अपराध अशोक कुमार तिवारी, कॉन्स्टेबल विनोद कुमार गिरी और कॉन्स्टेबल अजय कुमार पटेल शामिल रहे। पुलिस अब प्रकरण में आगे की कानूनी प्रक्रिया कर रही है।
