देवल संवाददाता, आजमगढ़, जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र से दबंगई और प्रताड़ना का गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक ग्रामीण ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थनापत्र देकर स्थानीय दबंगों पर लगातार हमला करने, जान से मारने की धमकी देने, घर के बच्चों तक को उठाकर ले जाकर पीटने और परिवार को आतंकित करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि एक जमीन के विवाद को लेकर दबंग पक्ष कई दिनों से उसके परिवार को निशाना बना रहा है।
शिकायत के अनुसार दबंगों ने पहले उसके घर पर चढ़कर गाली-गलौज की, फिर रास्ते में घेरकर पिटाई की और महिला सदस्यों तक के साथ अभद्रता की। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस में शिकायत करने के बावजूद आरोपी लगातार दबाव बना रहे हैं और उनकी धमकी है कि यदि समझौता नहीं किया तो पूरे परिवार का जीना मुश्किल कर दिया जाएगा।
आरोप है कि हाल ही में दबंग पक्ष के लोग बाइक और अन्य साधनों से उसके घर के बाहर पहुंचकर उसे घसीटकर ले गए और बेरहमी से पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित ने बताया कि दबंगों का क्षेत्र में इतना खौफ है कि ग्रामीण भी खुलकर कुछ नहीं बोल पा रहे। थकहारकर पीड़ित ने एसपी आजमगढ़ से लिखित शिकायत करते हुए सुरक्षा, न्याय और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है।
