देवल संवाददाता, आज़मगढ़। जनपद पहुंचे सांसद धर्मेंद्र यादव अपने विधायकों के साथ आज जिलाधिकारी से मिलकर बीएलओ पर मतदाताओं से भेदभाव का आरोप लगाते हुए पत्रक सौंपा।
इस दौरान सांसद धर्मेंद्र यादव ने बीजेपी सांसद निरहुआ पर निशाना साधते हुए कहा कि “वे तो इतने बड़े बड़बोले हैं कि ब्रह्मा को भी चुनौती दे देते हैं, ऐसे लोगों को जवाब देना उचित नहीं समझते।” उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में, जनता की समस्याओं को लेकर संघर्ष कर रही है। 2024 की शुरुआत के बाद 2027 के चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता सरकार को उसके अत्याचार, भेदभाव और दमनकारी नीतियों का करारा जवाब देगी।
सपा सांसद ने कहा कि एसआईआर सरकार का चुनाव जीतने का तरीका है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि वोट ही सबसे बड़ा हथियार है और लोकतंत्र, संविधान व आरक्षण बचाने के लिए मतदाता को अपने वोट को सही तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने बेरोजगारी, महंगाई और किसानों व नौजवानों की समस्याओं को बड़ा मुद्दा बताया।
सांसद ने आरोप लगाया कि बीजेपी संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करके चुनाव जीतने का प्रयास करती है। उन्होंने कहा कि जो पार्टी 400 पार का नारा लगा रही थी, वह उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के सामने टिक नहीं पाई। उन्होंने दावा किया कि गठबंधन ने 43 सीटें जीतीं, जबकि पांच सीटों पर काउंटिंग में बेइमानी हुई। वाराणसी में प्रधानमंत्री की जीत के दावों पर भी उन्होंने सवाल उठाए।
सपा सांसद ने बिहार चुनाव पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अभी चुनाव के परिणाम आए हैं, समीक्षा आगे की जाएगी। उन्होंने पद्म विभूषण सम्मान प्राप्त मुलायम सिंह यादव के व्यक्तित्व के खिलाफ विवादित रिपोर्ट को गलत बताया। साथ ही कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ जिले में एक लाख 10 हजार रेड कार्ड जारी किए गए थे, बावजूद इसके जनता ने समाजवादी पार्टी को जीत दिलाई।
