देवल संवाददाता, वाराणसी! ठण्ड और कोहरे के मौसम में संरक्षा,सतर्कता एवं स्टेशनों की स्वच्छता हेतु मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी आशीष जैन आज दिनांक 17 नवम्बर 2025 को मंडलीय अधिकारियों के साथ वाराणसी सिटी – युसूफपुर रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया ।निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक के साथ वरिष्ठ मंडल विधुत इंजीनियर(सामान्य) पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय विनीत कुमार,वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर रजत प्रिय,वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी बालेन्द्र पाल, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(ENHM) अभिषेक राय, सहायक मंडल इंजीनियर मुक्ता सिंह,सहायक मंडल इंजीनियर(बलिया) धर्मेन्द्र कुमार केन, सहायक वाणिज्य प्रबंधक डी.के सिंह,सहित वरिष्ठ पर्वेक्षक उपस्थित थे।मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन सबसे पहले अपनी निरीक्षण स्पेशल से अंकुशपुर पहुंचे और अंकुशपुर स्टेशन का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन पैनल,ब्लॉक यंत्र,पैदल उपरिगामी पुल,प्लेटफार्म, प्लेटफॉर्म पर लगे नए टीन शेड,बाउंड्रीवाल,आर सी सी बेन्चेस,वाटर बूथ तथा सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया और स्टेशन के स्टोर रूम में पड़े परित्यक्त/कबाड़ को निस्तारित करने का निर्देश दिया।गाजीपुर सिटी-युसुफपुर रेल खण्ड के निरीक्षण करते हुए मंडल रेल प्रबंधक ने अपने स्वचालित निरीक्षण यान (SPIC)से युसूफपुर स्टेशन पहुँचे और युसुफपुर स्टेशन का गहन निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने स्टेशन की स्वच्छता के साथ-साथ केन्द्रीकृत स्टेशन पैनल,वी डी यु पैनल, रिले रूम, संरक्षा उपकरणों यथा लॉक एण्ड ब्लॉक इंस्टूमेंट, एक्सल काउंटर,डाटा लॉगर इत्यादि का निरीक्षण किया । इसके अतिरिक्त उन्होंने स्टेशन अभिलेखों यथा विफलता रजिस्टर, अनुरक्षण रजिस्टर, रिले रूम चाभी हस्तांतरण रजिस्टर, पॉइंट्स एण्ड क्रासिंग रजिस्टर, स्टेशन वर्किंग रूल इत्यादि की जाँच की । इसके साथ ही उन्होंने प्लेटफार्म सहित स्टेशन पर उपलब्ध अन्य यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में मंडल रेल प्रबंधक ने युसूफपुर के व्यापार मंडल से स्टेशन पर औपचारिक भेंट किया और उनकी कामायनी और बलिया-नई दिल्ली गाड़ी के ठहराव पर मांग से अवगत हुए ।निरीक्षण के क्रम में मंडल रेल प्रबंधक अपनी निरीक्षण स्पेशल से वाराणसी सिटी-युसुफपुर रेलखण्ड का निरीक्षण करने के बाद गाजीपुर सिटी स्टेशन पहुँचे और उन्होंने गाजीपुर सिटी स्टेशन का गहन निरीक्षण किया । गाजीपुर सिटी स्टेशन के निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं यथा प्लेटफॉर्म, पैदल उपरिगामी पुल,जल निकासी, प्रतीक्षालय, स्टेशन पैनल रुम, वाटर बूथ पर पानी की उपलब्धता,बर्थिंग ट्रैक व प्लेटफॉर्म के ड्रेनेज,फूड स्टॉल, सर्कुलेटिंग एरिया आदि का गहन निरीक्षण किया और साफ-सफाई एवं स्टेशन के समुचित प्रबंधन हेतु सम्बंधित को दिशा निर्देश दिया । निरीक्षण के क्रम में मंडल रेल प्रबंधक ने गाजीपुर सिटी स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन के अन्तर्गत चल रहे पुनर्विकास कार्यो के कार्य योजना का अवलोकन किया। मंडल रेल प्रबंधक ने गाजीपुर सिटी स्टेशन पर पुनर्विकास में बचे हुए कार्य को निर्धारित समय के अन्तर्गत पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया । इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक ने गाजीपुर सिटी स्टेशन के स्टेशन यार्ड में पॉइंट्स नम्बर-218A एवं B पॉइंट एण्ड क्रासिंग निरीक्षण एवं गेज परीक्षण भी किया साथ ही स्टेशन पर स्थित विभिन्न कार्यालयों के नवीनीकरण ,प्लेटफार्मो एवं शेड के विस्तार, फेंसिंग तथा 10 मीटर चौड़े पैदल उपरिगामी पुल निर्माण समेत अन्य सुधार एवं सौंदर्यीकरण का निरीक्षण किया । इसके पश्चात उन्होंने गाजीपुर सिटी की रेलवे आवासीय कालोनी का भी निरीक्षण किया तथा रख-रखाव एवं कूड़े के निस्तारण के सम्बन्ध में जानकारी ली और सम्बंधित को निर्देश दिया । इसके अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक ने गाजीपुर सिटी स्टेशन पर स्थित मेकेनाइज्ड लौंड्री का भी निरीक्षण किया और वहाँ से निकलने वाले लिनन की गुणवत्ता परखी ।इस निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने वाराणसी सिटी -युसुफपुर रेल खण्ड पर परिचालन में संरक्षा, ट्रैक स्क्रीनिंग,ओवर हेड ट्रैक्शन व एलाइनमेंट,झाड़ियों की कटाई,सिग्नलों की दृश्यता, विकास कार्यों की प्रगति,यात्री सुविधाओं के उन्नयन, रेलवे ट्रैक के रख रखाव,ट्रैक की समुचित बैलास्टिंग, काशन ऑर्डर एवं ट्रैक फिटिंग्स की संरक्षा परखी ।
