देवल संवाददाता, गाजीपुर । सरदार वल्लभभाई पटेल के 150 वीं जयंती वर्ष मे आज गाजीपुर सदर विधानसभा मे नगर के राइफल क्लब से आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान में एकता यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा की शुरुआत भारत माता की छवि व सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय चौधरी व राज्य सभा सांसद डॉ संगीता बलवंत के द्वारा माल्यार्पण व पुष्पांजलि से हुई। यात्रा मे हज़ारो की संख्या मे राजकीय बालिका इंटर कालेज की छात्राएं, राजकीय सिटी इंटर कालेज व आदर्श इंटर कालेज के छात्रों तथा भाजपा नेताओं,कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। पदयात्री हाथो मे तिरंगा झंडा लहराते भारत माता की जय व सरदार वल्लभभाई पटेल अमर रहे के साथ देश भक्ति नारे लगा रहे थे। यात्रा के दौरान मिश्र बाजार स्थित पं दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर संजय चौधरी, डा संगीता बलवंत व भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने माल्यार्पण किया। यात्रा राइफल क्लब से चलकर अफिम फैक्ट्री गेट,महुआबाग चौराहा, मिश्र बाजार तिरहा होते विशेश्वरगंज, सकलेनाबाद के रास्ते लंका मैदान मैरिज हाल मे पहुंच कर सभा मे परिवर्तित हो गई। जहां जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय की अध्यक्षता में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय चौधरी ने कहा कि सरदार बल्लभभाई पटेल एक साधारण किसान परिवार से थे और सरकारी स्कूल से पढ़ाई कर अपने निष्ठा लगन से विदेश जाकर बैरिस्टर की डिग्री हासिल किया। उन्होंने कहा कि वह जमीन से जुड़े नेता होंने के नाते उनके हृदय में देश प्रेम की प्रबल भावना समाहित थी। किसान हितों के लिए सर्वाधिक प्रभावी आंदोलन चलाया । उन्होंने लोगों को आवाहन करते हुए कहा कि आप कितना भी बड़े हो जाइए आप बहुत शिक्षित हो जाइए, धनवान हो जाइए, लेकिन पैर जमीन पर होने चाहिए यह प्रेरणा सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन से मिलती है उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति राजनीति में भी समाज से कट जाता है वह अपनी माटी से मिट जाता है। लेकिन सरदार वल्लभभाई पटेल अपने देश और अपनी माटी से सदैव जुड़कर रहे। वो नियम के पक्के व जिम्मेदारी के प्रति इमानदार देश की एकता और अखंडता के लिए काम किया जिसके परिणामस्वरूप देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे सरदार वल्लभभाई पटेल की विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्थापित है। आज भारत का गौरव शीर्ष पर पहुंच रहा है। उनके 150 वे जयंती वर्ष में उनके आदर्श अपना कर भारतीय जनता पार्टी के प्रण से देश को आगे ले जाने की जीवंतता अगर एक पल के लिए भी हमारे मन में पैदा हो जाए यह सरदार वल्लभभाई पटेल के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। राज्य सभा सांसद डा संगीता बलवंत ने कहा कि आजादी के बाद राजनीतिक कुचक्रों से अलग सर्वाधिक मतो के प्राप्त होते हुए देश के प्रधानमंत्री अगर सरदार वल्लभभाई पटेल बने होते तो देश की दशा और दिशा आज कुछ लग रही होती। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल विभिन्न पदों पर रहते हुए देश के लिए काम किया देश की रियासतों को एक करने की जिम्मेदारी सिर्फ सरदार पटेल ही कर सकते थे। उ देश प्रेम, महापुरुषों के श्रद्धा और सम्मान के प्रति प्रेरित यह कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता को मजबूत करेगा।सभा की शुरुआत वंदे मातरम व भारत माता तथा सरदार वल्लभभाई पटेल के छवि पर पुष्प व माल्यार्पण से प्रारंभ तथा राष्ट्र गान से सम्पन्न हुआ।संचालन विनोद खरवार ने किया।मुख्य अतिथि संजय चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर पद यात्रा को रवाना किया।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय, पूर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, कृष्ण बिहारी राय, बृजेन्द्र राय,सरिता अग्रवाल, सुरेश बिंद, शशिकांत शर्मा, विनोद अग्रवाल, लालसा भारद्वाज, प्रीति गुप्ता, अभिनव सिंह छोटू, रासबिहारी राय, किरन सिंह, अनुराग सिंह, शनि चौरसिया, विरेन्द्र चौहान, संतोष जायसवाल, रूपेश सिंह, राजन प्रजापति सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे।
भाजपा ने निकाली एकता यात्रा, बोलें संजय चौधरी- आसमान को छुएं मगर पैर जमीन पर हो
नवंबर 17, 2025
0
Tags
