देवल संवाददाता, बलिया जनपद के रेवती थाना पुलिस और साइबर टीम ने एक पीड़ित के खाते में साइबर ठगी से गंवाए गए 94,500 रुपये वापस कराए हैं।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री कृपा शंकर के पर्यवेक्षण में और क्षेत्राधिकारी बैरिया श्री मो. फहीम कुरैशी के कुशल नेतृत्व में की गई। जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम को यह सफलता मिली।
रेवती थाने में पीड़ित ने ऑनलाइन ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद, थाना रेवती की साइबर पुलिस टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक आशुतोष मद्धेशिया, कांस्टेबल योगेन्द्र कुमार और कांस्टेबल शिवप्रसाद ने त्वरित कार्रवाई की।
उनकी तत्परता से पीड़ित के बैंक खाते से ठगी गई 94,500 रुपये की धनराशि आवेदक के खाते में 17 नवंबर, 2025 को वापस करा दी गई।
इस साइबर पुलिस टीम में थाना रेवती के एसओ श्री राजेश बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक श्री अवनीश त्रिपाठी, कांस्टेबल योगेन्द्र कुमार और कांस्टेबल शिवप्रसाद शामिल थे।
