देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। सोनांचल की लाइफ लाइन के नाम से मशहूर वाराणसी-शक्तिनगर हाइवे मार्ग पर 24 घंटे के भीतर दो स्थानों पर सड़क हादसे में एक बालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, इस हादसे में गंभीर रूप से घायल चार लोग अस्पताल में अपनी जिंदगी व मौत के बीच जूझ रहे हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया है।
अनपरा थाना क्षेत्र के करहिया गांव के समीप वाराणसी-शक्तिनगर हाइवे पर बुधवार की देर रात आटो व बाइक की भिडंत में घायल छह लोगों में से दो की मौत हो गई। आटो सवार बरसी कार्यकम से घर वापस लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार अनपरा नगर पंचायत के सरदार बल्लभ भाई नगर वार्ड नंबर 8 निवासी हुसैन शेख का परिवार करहिया गांव बरसी कार्यक्रम में शामिल होने गया था। शाम को आटो से सभी वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान जैसे ही आटो करहिया गांव के समीप हाइवे पर पहुंचा कि सामने से आ रही बाइक से उसकी टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार अनिल प्रजापति उम्र 28 वर्ष पुत्र रामवृक्ष प्रजापति व अजय पनिका उम्र 48 वर्ष पुत्र रामप्रसाद पनिका निवासी पिपरी समेत आटो सवार इब्राहिम खान उम्र 13 वर्ष पुत्र साबिर खान, मोहम्मद अब्दुल सुफियान खान उम्र 6 वर्ष पुत्र साबिर खान निवासी डिबुलगंज समेत अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए डिबुलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सभी को जयंत नेहरू अस्पताल सिंगरौली रेफर किया गया। यहां उपचार के दौरान बाइक सवार अनिल प्रजापति व ऑटो सवार अब्दुल सुफियान खान की मौत हो गई। अनपरा थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि करहिया गांव के समीप बाइक और ऑटो की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हुई है। परिजनों की तहरीर पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। मृतकों के शव को एनटीपीसी संजीवनी अस्पताल भेजा गया है। इसी तरह सदर कोतवाली क्षेत्र के मारकुंडी घाटी में वाराणसी-शक्तिनगर हाइवे पर दुर्गा मंदिर के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 38 वर्षीय अवधेश गुप्ता पुत्र श्याम लाल निवासी मधुपुर के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार अवधेश गुप्ता अपने साले के यहां मारकुंडी गांव जा रहा था। मारकुंडी घाटी में वह हादसे का शिकार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने वस्तु स्थिति का जायजा लेने के बाद शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
.jpeg)