देवल संवाददाता, अतरौलिया, आज़मगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र के लोहरा गांव निवासी बुजुर्ग दयाराम पुत्र विदेशी ने अपने ही सगे भाइयों पर हिस्से से अधिक जमीन पर जबरन निर्माण करने का आरोप लगाया है। न्याय की गुहार लगाते हुए पीड़ित ने जिलाधिकारी समेत उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। दयाराम का कहना है कि उनके भाई राजाराम व श्रीराम बंटवारे से अधिक भूमि पर निर्माण कार्य कर रहे हैं, जबकि दयाराम बनाम राजाराम का बंटवारे को लेकर मामला न्यायालय में विचाराधीन है। विवादित भूमि खाता संख्या 335, रकबा 0.011 हेक्टेयर बताई गई है।
पीड़ित ने इस बाबत 112 नंबर पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को अदालत के फैसले तक निर्माण रोकने की सलाह दी। इसके बावजूद, आरोप है कि विपक्षी पक्ष द्वारा निर्माण कार्य जारी रखा गया है।
इस संबंध में लेखपाल राकेश ने बताया कि दो भाई अपने-अपने हिस्से पर मकान बना रहे हैं। एक-दो कड़ी जमीन आगे-पीछे होने की संभावना हो सकती है, पर बड़ा विवाद नहीं है। उन्होंने कहा कि मामला आपसी बातचीत से सुलझाया जा सकता है। फिलहाल दोनों पक्षों के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है, वहीं पीड़ित दयाराम न्याय की आस में लगातार अधिकारियों के चक्कर काट रहा है।
