देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। भारत मुक्ति मोर्चा के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित चार सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को सौंपा।
संगठन के जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण ने बताया कि उत्तर प्रदेश में एससी/एसटी, ओबीसी समाज के लोगों पर अत्याचार चरम पर है। इस सरकार में महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाओं में तेजी से इजाफा हो रहा है। कहा कि उत्तर प्रदेश में खासकर ओबीसी व एससी/एसटी समाज को टरगेट कर उनका शोषण किया जा रहा है। प्रदेश के कुछ बहुचर्चित घटनाओं में न्याय के लिए प्रदेशव्यापी चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है। पहला मामला जनपद बस्ती का है। यहां 18 मई 2025 को लालगंज थाना क्षेत्र के सिद्धनाथ गांव में 5 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। घटना हुए पांच महीने से अधिक समय हो गया है. लेकिन योगी सरकार की पुलिस अभी तक घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी तक नहीं कर सकी है। पीड़ित परिवार जिन आरोपियों पर घटना कारित करने का आरोप लगा रहे हैं, उन्हें हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ तक नहीं कर रही है। जबकि पीड़ित परिवार के अनुसार घटना स्थल पर पुलिस को एक आरोपी का पर्स भी बरामद हुआ है। आरोपी सवर्ण समाज का होने के कारण पुलिस उसे बचा रही है। मासूम बच्ची के परिवार की स्थिति खराब होने के बावजूद पुलिस-प्रशासन कोई सहयोग नहीं कर रहा है। इसी तरह प्रदेश के विभिन्न जनपदों में दर्जनों घटनाएं घटित हुई हैं। इस मौके पर सतीश कुमार सिंह, सोनू, प्रदीप कुमार, रूपनारायण, अनीता, अजय, राम सागर, राजेंद्र, शंकर चौहान, कैलाश आदि मौजूद रहे।
.jpeg)