आमिर, देवल ब्यूरो ,मल्हनी (जौनपुर)। गोंडा जनपद में जहर खाकर जान देने वाले जौनपुर जिले के मल्हनी गांव निवासी बीएलओ विपिन यादव के घर बुद्धवार की सुबह पहुंचे कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाते हुए परिवार वालों को न्याय दिलाने का पूरा भरोसा दिलाया। अजय राय ने दिवंगत बीएलओ के परिजनों से बात किया और घटना की पूरी जानकारी लेने के बाद भाजपा और चुनाव आयोग पर जमकर बरसे। अजय राय ने कहा भाजपा और चुनाव आयोग के गठबंधन के कारण देश का संविधान और लोकतंत्र खतरे में पड़ गया है, एसआईआर के तहत विपक्षियों और भाजपा के खिलाफ वोट काटने का हथियार के रूप में प्रयोग हो रहा है, यह कोई कानून नहीं सिर्फ लोकतंत्र के लूट और डकैती का खुला फरमान है। कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि एसआईआर के कारण अनावश्यक प्राशसनिक दबाव देने पर बीएलओ विपिन यादव ने जहर खाकर जान दिया है, इसकी उच्चस्तरीय न्यायिक जांच हो और दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों एसडीएम, बीडीओ और लेखपाल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की जाए। कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सरकार से मांग की है कि परिजनों को एक करोड़ रुपए आर्थिक सहायता और उनकी पत्नी को तत्काल सरकारी नौकरी उपलब्ध कराया जाए। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी जौनपुर के अध्यक्ष डा प्रमोद कुमार सिंह, प्रदेश सचिव पंकज सोनकर, शहर अध्यक्ष आरिफ खान, राकेश सिंह डब्बू, विकेश उपाध्याय, अरविंद यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
जहर खाकर जान देने वाले बीएलओ से जबरन वोट कटवाना चाहती थी भाजपा और चुनाव आयोग - अजय राय
नवंबर 26, 2025
0
Tags
