आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। शहर के *रज़ा डी.एम. (शिया) इण्टर कालेज* में बुधवार (26 नवंबर 2025) को 'सद्भावना क्लब, जौनपुर' के तत्वावधान में यातायात माह के अंतर्गत एक भव्य *'यातायात जागरूकता गोष्ठी'* का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनमानस और छात्रों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था।
कार्यक्रम में *मुख्य अतिथि के रूप में केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन, जौनपुर के चेयरमैन शकील अहमद* उपस्थित रहे। वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में *यातायात प्रभारी, जौनपुर सुशील मिश्रा* ने शिरकत की।
*अतिथियों और प्रधानाचार्य डॉ आलमदार नज़र* ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के *अध्यक्ष मो. रज़ा खान* ने की। गोष्ठी का कुशल संचालन क्लब के *सचिव विनीत गुप्ता* द्वारा किया गया। कार्यक्रम के *संयोजक नागेन्द्र यादव* ने अतिथियों का स्वागत किया और गोष्ठी की रूपरेखा प्रस्तुत की।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि थोड़ी सी सावधानी से बड़ी दुर्घटनाओं को टाला जा सकता है। हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग जीवन की सुरक्षा के लिए अनिवार्य है
कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के पदाधिकारियों और सदस्यों का विशेष योगदान रहा। इस मौके पर पूर्व अध्यक्षों में हफीज शाह, मधुसूदन बैंकर, और श्रवण साहू,सहित अन्य सक्रिय सदस्यों में ताहिर कादरी सोनू, अमित निगम, अतित मौर्य, मोहित मौर्य, प्रीतेश गुप्ता, हाजी सैय्यद फरोग़ और असग़र मेहंदी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
अंत में आयोजकों ने सभी आगंतुकों और विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया।
