कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।भारत निर्वाचन आयोग की अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को अम्बेडकरनगर जिला प्रशासन ने पूरी मुस्तैदी से लागू करना शुरू कर दिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपम शुक्ला ने शुक्रवार को जिले के सभी पांच विकासखंडों में ग्राम स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ मैराथन बैठकें कीं और घर-घर पहुंचकर भरे गए गणना प्रपत्रों के शत-प्रतिशत संग्रहण एवं डिजिटाइजेशन कार्य को समय से पूरा करने के कड़े निर्देश दिए।शुक्ला ने सबसे पहले महामाया राजकीय मेडिकल कॉलेज अकबरपुर के सभागार में अकबरपुर व टांडा विकासखंड के बीएलओ, शिक्षक, प्रधान, कोटेदार, लेखपाल, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, रोजगार सेवक, सफाई कर्मचारी आदि के साथ बैठक की। यहां डिजिटाइजेशन प्रक्रिया का लाइव वीडियो प्रदर्शन कर सभी को प्रशिक्षित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने साफ कहा, “मतदाता सूची को शुद्ध, त्रुटिरहित और अद्यतन बनाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।”इसके बाद उन्होंने क्रमशः देव इंद्रावती पीजी कॉलेज कटेहरी (कटेहरी खंड), एनडी इंटर कॉलेज जलालपुर (जलालपुर खंड) और मां फूलपत्ती देवी महाविद्यालय भियांव (भियांव खंड) में भी अधिकारियों-कर्मचारियों की बड़ी बैठकें लीं। सभी जगह एक ही संदेश गूंजा – “टीम भावना से काम करें, प्रपत्र शीघ्र जमा हों और डिजिटाइजेशन में एक भी त्रुटि न रहे।”मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, अपर उप जिलाधिकारी/प्रभारी निर्वाचन राजेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पूर्ति अधिकारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सहित तमाम विभागीय अधिकारी इन बैठकों में मौजूद रहे।04 नवंबर से 04 दिसंबर तक बीएलओ द्वारा घर-घर गणना प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं। अब प्रपत्रों के संग्रहण और डिजिटाइजेशन का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। जिला प्रशासन का दावा है कि निर्धारित समयसीमा से पहले ही जिले में एकदम सटीक और विश्वसनीय मतदाता सूची तैयार हो जाएगी।
