कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । थानाक्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत ग्राम देवरिया लाला निवासी मनोज उपाध्याय उम्र लगभग 43 वर्ष जो कि असम राइफल के जवान थे की मृत्यु जम्मू में हार्ट अटैक से हो गई। सैनिक का शव जब स्वजनों के बीच पहुंचा तो जहां स्वजनो का रो रोकर बुरा हाल है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई।शुक्रवार को सुबह असम राइफल के जवान के पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव देवरिया लाला पहुंचने पर पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया तथा स्वजनों के रोने बिलखने से माहौल गमगीन हो गया और उपस्थित सभी लोगों की आंखे नम हो गईं।मृतक मनोज के पिता चंद्रदेव उपाध्याय तथा माता गीता देवी का रो रोकर बुरा हाल है वहीं मृतक की पत्नी रानी उपाध्याय बेसुध पड़ी है मृतक के एक बेटा मान तुषार 16 वर्ष एक बेटी नीति उपाध्याय 13 वर्ष है। मनोज अपने चार भाइयों में तीसरे नंबर पर थे उनके छोटे भाई प्रभात उपाध्याय आबकारी विभाग उत्तर प्रदेश में कार्यरत हैं।
मृतक के छोटे भाई प्रभात उपाध्याय ने बताया कि भैया ने आखिरी बार 19 नवम्बर को सुबह भाभी ( मृतक की पत्नी रानी) से बात की थी और 25 तारीख के बाद आने को कहा था क्योंकि उनके साले के लड़के की शादी थी उसी में वह आने वाले थे लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर ही था। मृतक का अन्तिम संस्कार असम राइफल्स के जवानों एवं हजारों लोगों की उपस्थित मे गगनभेदी नारों के बीच चांडीपुर घाट पर किया गया। अन्तिम संस्कार में मुखाग्नि मृतक सैनिक के बड़े बेटे ने दिया जहां सैनिकों ने अपने साथी को अन्तिम सलामी दिया।
