देवल संवाददाता, आज़मगढ़। बिहार गैंग का एक और अंतर्जनपदीय शातिर लुटेरा, 25,000 रुपये का इनामिया अभियुक्त विशाल कुमार उर्फ बाबू बीड़ी, थाना कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया। अभियुक्त लूट, छिनैती, चोरी और गैंगेस्टर जैसे गंभीर अपराधों में लंबे समय से वांछित था। पुलिस का दावा है इस अपराधी ने अपने साथी के साथ मिलकर शहर के कोल बाजबहादुर में सरेराह महिला के गले की चेन छीनकर फरार हुआ था।
थाना कोतवाली पुलिस ने गुरुवार की रात बस अड्डा क्षेत्र में चेकिंग और गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर विशाल कुमार उर्फ बाबू बीड़ी को अवैध असलहे सहित गिरफ्तार किया।
विशाल कुमार, पुत्र भरतलाल, निवासी पुराना काशीराम आवास, थाना शिवपुर, वाराणसी (हाल – सरसौली भोजूबीर कैंट, वाराणसी), वाराणसी और आज़मगढ़ में लूट, छिनैती, चोरी और गैंगेस्टर जैसे कई गंभीर अपराधों में वांछित था।
इसके पहले उसका साथी ₹25,000 के इनामी पिन्टू उर्फ अशोक को बुधवार को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया जा चुका है।
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उसने आठ नवम्बर को कोलबाजबहादुर क्षेत्र में एक वृद्ध महिला की चैन-छिनैती अपने साथी पिन्टू के साथ मिलकर करने की बात स्वीकार की।
अभियुक्त के कब्जे से तमंचा, कारतूस और घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
गिरफ्तार विशाल कुमार के खिलाफ वाराणसी, आज़मगढ़ सहित कई जनपदों में 10 से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें लूट, छिनैती, चोरी, शस्त्र अधिनियम और गैंगेस्टर आदि के प्रकरण शामिल हैं।
