देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र में आयोजित एक सप्ताह के शार्ट टर्म कोर्स कटिंग एज टेक्नोलॉजीज द नेक्स्ट वेव का समापन समारोह गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के डॉ. तरुण कुमार गुप्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के निदेशक प्रो. जीएस तोमर ने की। डीन शैक्षणिक डॉ. हिमांशु कटियार, डीन छात्र कल्याण डॉ. देवेंद्र कुमार त्रिपाठी, कुलसचिव डा. आरके पटेल, कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष डा अमोद कुमार तिवारी, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष डा विजय प्रताप सिंह, एवं आयोजन सचिव प्रशांत पांडेय सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित थे। समन्वयक डॉ. अभिनव गुप्ता ने पांच दिवसीय कोर्स का सारांश प्रस्तुत किया। प्रमुख अतिथियों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और नए और तेजी से बदलते तकनीकी परिवेश में निरंतर सीखने की आवश्यकता पर बल दिया। प्रतिभागियों ने कोर्स की सैद्धांतिक और व्यावहारिक उपयोगिता की सराहना की। पांचवें दिन के पहले सत्र में डा. तरुण कुमार गुप्ता ने शार्ट चौनल लीकज करंट्स और स्टैटिक पावर रिडक्शन तकनीक विषय पर संवाद किया। दूसरे सत्र में डा. लकी अग्रवाल ने सेमीकंडक्टर तकनीक भविष्य की ओर सेतु पर विस्तार प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का समापन समन्वयक डा. पीके वर्मा ने आभार ज्ञापन के साथ किया। वालंटियर शाक्षी मिश्रा, राशम अवस्थी, आयुष्मान, यश यादव, शैलवी श्रीवास्तव और शुभम यादव का विशेष अभार व्यक्त किया गया। यह कोर्स क्षेत्रीय विशेषज्ञों और शिक्षाविदों के बीच ज्ञान और नवाचार के प्रभावी आदान-प्रदान के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुआ।
.jpeg)