देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। जिला सेवायोजन कार्यालय सोनभद्र द्वारा शुक्रवार को जिला सेवायोजन कार्यालय खुशबू बाग नर्सरी रोड (जिला अस्पताल के सामने) लोढ़ी परिसर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 300 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। रोजगार मेला में विजन इण्डिया सर्विसेज प्रा.लि. (हिण्डालको इण्डस्ट्रीज, रेनूकुट, सोनभद्र), एलएण्डटी मैन पॉवर सूरत गुजरात, डीसेट्स फरीदाबाद रोहित हाइब्रिड गाजीपुर, सोलेरा इण्डस्ट्रीज प्रालि मधुपुर सोनभद्र, वज एलईडी सोल्यूशन्स प्रालि राबर्ट्सगंज एवं स्वाभिमान माईक्रो फाईनेन्स मधुपुर ने सात कम्पनियों ने प्रतिभाग किया। इस मेला में विभिन्न पदों पर कम्पनियों द्वारा कुल 139 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी सच्चिदानन्द, मेला प्रभारी जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, जमील अहमद, प्रदीप कुमार सिंह, यंग प्रोफेशनल सुरेन्द्र कुमार प्रजापति, मनोज कुमार एवं अशोक कुमार आदि उपस्थित रहे।
.jpeg)