देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। जिले को अत्याधुनिक संचार और सुरक्षा उपकरणों से लैस 16 नई डायल 112 स्कार्पियो मिली है। इससे डायल 112 प्रणाली की कवरेज और गतिशीलता में भी महत्वपूर्ण विस्तार होगा। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने पुलिस पुलिस लाइन परिसर से डायल 112 की 16 नई स्कार्पियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि यह सभी वाहन अत्याधुनिक संचार उपकरणों, जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम, फर्सट रेस्पॉन्स किट तथा आवश्यक सुरक्षा संसाधनों से सुसज्जित
हैं। वाहनों को जनपद के विभिन्न थानों एवं महत्वपूर्ण भ्रमणशील बीट्स पर सुपुर्द किया गया है, जिससे इमरजेंसी रिस्पॉन्स समय में उल्लेखनीय कमी आएगी। इन गाड़ियों के संचालन से न केवल पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता बढ़ेगी, बल्कि नागरिकों को दुर्घटना, विवाद, महिला सुरक्षा, अपराध नियंत्रण तथा अन्य आपात स्थितियों में तेज, सुरक्षित और भरोसेमंद सहायता उपलब्ध कराई जा सकेगी। इसके साथ ही इन 16 स्कार्पियो वाहनों के जुड़ने से डायल 112 प्रणाली की कवरेज और गतिशीलता में भी महत्वपूर्ण विस्तार होगा, जिससे पुलिस गश्त, रूट डोमिनेशन, तथा संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी और अधिक प्रभावी रूप से की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि आधुनिक संसाधनों से लैस इन वाहनों का समुचित उपयोग कर जनपद में कानून-व्यवस्था की मजबूती और जनसेवा की गुणवत्ता को नए स्तर पर ले जाया जाएगा।
.jpeg)