देवल संवाददाता, मऊ। जननायक चंद्रषेखर हास्पिटल में आषाओं को किया गया प्रषिक्षित बलिया पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रषेखर जी द्वारा अपने पैतृक गांव में स्वास्थ्य की दिषा में किये गये सार्थक प्रयास को जननायक चंद्रषेखर हास्पिटल इब्राहिमपट्टी द्वारा पूरा करने का सार्थक प्रयास किया जा रहा है। आर्थिक रुप से अति पिछड़े इस क्षेत्र में बेहतर आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिष्चित करने का प्रयास किया जा रहा है। यहां पर मेडिसीन,गायनी,डायलिसिस, नेत्र और सर्जरी के योग्य चिकित्सकों द्वारा चौबीस घंटे स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। आधुनिक आपरेषन थियेटर,आईसीयू, एनआईसीयू,उन्नत इमरजेंसी सहित स्वास्थ्य की सभी आधुनिक सुविधाओं से इसे सुसज्जित किया जा चुका है। संस्थान निदेषक,प्रसिद्व चिकित्सक डॉ संजय सिंह ने यह उदगार रविवार को जननायक चंद्रषेखर हास्पिटल इब्राहिमपट्टी में आयोजित प्रषिक्षण कार्यक्रम में व्यक्त किया। वह आषाकर्मियों के प्रषिक्षण कार्यक्रम में बोल रहे थे।इस दौरान नेत्र सर्जन डॉ मालविका राय,सर्जरी विषेशज्ञ डॉ मलिक अताउर्रहमान,मेडिसीन के चिकित्सक डॉ एसपी सिंह,स्त्री एवं प्रसूति रोग विषेशज्ञ डॉ सरिता मौर्य ने जननायक चंद्रषेखर हास्पिटल में उपलब्ध चिकित्सकीय व्यवस्थाओं पर विस्तार से प्रकाष डाला।प्रशासनिक निदेषक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जननायक हास्पिटल द्वारा प्रधानमंत्री के पैतृक गांव इब्राहिमपट्टी में अति न्यून खर्च पर सर्वोत्तम चिकित्सा उपलब्ध कराया जा रहा है। अति महात्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आयुश्मान योजना द्वारा सभी प्रकार के मरीजों की निःशुल्क सर्जरी सहित उपचार किया जा रहा है।सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के सपने को बोने के लिए जननायक चंद्रषेखर हास्पिटल प्रतिबद्व है। इस दौरान सेमी प्रदेष उपाध्यक्ष,संस्थान निदेषक डॉ संजय सिंह ने जीवन रक्षक सीपीआर प्रणाली पर डेमो के माध्यय से विस्तृत प्रषिक्षण प्रदान किया। संस्थान के सभी कर्मचारियों ने प्रतिबद्वता के साथ इस कार्य में सहयोग प्रदान किया।
