देवल संवाददाता, आजमगढ़ , थाना मुबारकपुर क्षेत्र के पियरोपुर गांव निवासी पतिराज की 27 अक्टूबर 2025 को दिन में लगभग 11 बजे उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जब वे दूध बेचने के लिए मुबारकपुर जा रहे थे; वादिनी रिया द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर हत्या को पुरानी रंजिश से जोड़ते हुए लालधर, रामचन्दर, सविता, अवधेश, जयश्याम समेत 2–3 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मु0अ0सं0 460/2025 धारा 103(1)/351(3)/61(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था, जिसमें पहले ही लालधर और सविता को गिरफ्तार किया जा चुका है!
अब तीसरे आरोपी रामचन्दर उर्फ रामचन्द्र पुत्र रामराज को प्रभारी निरीक्षक शशि मौलि पाण्डेय व उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर मदारपुर से सुबह 07:10 बजे गिरफ्तार कर लिया है, जबकि विवेचना के क्रम में प्रिन्स व सुमित पुत्रगण लालधर के नाम भी प्रकाश में आए हैं; पुलिस ने घटनास्थल की जांच के बाद अग्रिम विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
