देवल, ब्यूरो चीफ,डाला, सोनभद्र। दुद्धी विकास खंड के ग्राम पंचायत डाला पीपर के कोटेदार की मनमानी से उपभोक्ताओं में आकोश है। आरोप है कि अंगूठा लगवाने के बाद कोटेदार द्वारा उपभोक्ताओं में राशन का वितरण नहीं किया जा रहा है। विरोध करने पर उसके द्वारा गरीब तबके के उपभोक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है।
गांव के तमाम उपभोक्ताओं ने बताया कि ग्राम पंचायत डाला पीपर में सस्ते गल्ले की दुकान के संचालन की जिम्मेदारी कोटेदार राजू चेरो को सौंपी गई है। अपने पद का दुरूपयोग कर कोटेदार राजू चेरो के द्वारा राशन वितरण में जमकर धांधली की जा रही है। आरोप है कि अंगूठा लगवाने के बावजूद उसके द्वारा उपभोक्ताओं में राशन का वितरण नहीं किया जा रहा है। आलम यह है कि अंगूठा लगाने के बावजूद तमाम उपभोक्ता राशन के लिए तीन-तीन माह से इंतजार कर रहे हैं। उपभोक्ताओं ने बताया कि राशन वितरण में धांधली को रोकने के लिए विभाग द्वारा आनलाइन व्यवस्था लागू की गई है, बावजूद इसके यह गोरखधंधा रूकने का नाम नहीं ले रहा है। बताया कि उनके ग्राम पंचायत के कोटेदार द्वारा प्रत्येक माह राशन वितरण के नाम पर उपभोक्ताओं से मशीन पर अंगूठा लगवाने के बाद बकायदे पर्ची तो दिया जाता है, लेकिन राशन नहीं मिलता। पर्ची लेकर राशन के लिए उपभोक्ताओं को सस्ते गल्ले की दुकान का महीनों चक्कर लगाना पड़ता है। विरोध करने पर कोटेदार द्वारा कहा जाता है कि अभी राशन नहीं आया है, दुकान पर गल्ला आते ही बांटा जाएगा। पूर्व ग्राम प्रधान गिरदावल खरवार ने बताया कि कोटेदार ने उसने भी मशीन पर अंगूठा लगवाने के बाद राशन नहीं दिया। दो माह से वे राशन लेने के लिए दुकान का चक्कर काट रहे है। पूर्व प्रधान ने बताया कि कोटेदार द्वारा अब धमकी दी जा रही है कि जहां शिकायत करनी है, जाकर कर दो। जब दुकान पर राशन ही नहीं आ रहा है तो हम क्या अपने घर से तुम्हे राशन देंगे। उधर इस बावत सप्लाई इंस्पेक्टर परवेज असलम ने बताया कि जनपद के समस्त सस्ते गल्ले की दुकानों पर समयानुसार राशन पहुंच रहा है। ग्राम पंचायत डाला पीपर के कोटेदार द्वारा उपभोक्ताओं में राशन वितरण में धांधली किए जाने की उन्हें जानकारी नहीं है। मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
.jpeg)