देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। आगामी देव दीपावली के मद्देनजर मंगलवार को आदर्श नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने नगर के विभिन्न जलाशयों का औचक निरीक्षण कर साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने नपा कर्मियों को बेहतर साफ-सफाई बनाए रखने का निर्देश दिया।
नगर पालिका अध्यक्ष ने टीचर्स कॉलोनी वार्ड नंबर 18 में स्थानीय निवासियों से वार्ता की। उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। बाद नपा अध्यक्ष ने वार्डवासियों में डस्टबिन वितरित किया। लोगों को नियमित डस्टबिन का प्रयोग करने व घरों का कूड़ा-कचरा चिन्हित स्थान पर फेंकने का आग्रह किया।
तत्पश्चात अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने नगर के शिवाजी मिनी स्टेडियम पहुंची। यहां पर उन्होंने साफ-सफाई का जायजा लिया। स्टेडियम के कच्छ भवन और मेंटेनेंस के संबंध में अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार और जेई राज कुमार से वार्ता कीं और उन्हें कार्य कराने के निर्देश दिए। मौके पर सभासद अनवर अली, नेहा सोनी, बलराम सोनी, प्रीथम अग्रवाल, संजय जयसवाल, अमित दुबे आदि मौजूद रहे।
.jpeg)