सरदार पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में रंगोली व चित्रकला प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत मंगलवार को नगर के राजा शारदा महेश इंटर कालेज में भाजपा महिला मोर्चा की ओर से रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने रंगों के माध्यम से सरदार पटेल के एकता, राष्ट्रभक्ति और सेवा के संदेश को सजीव किया। विद्यालय परिसर देशभक्ति और उत्साह के माहौल से गूंज उठा।
चित्रकला प्रतियोगिता में रोशनी प्रथम, कुसुम द्वितीय, शिवांगी तृतीय रहीं, जबकि अंजलि और कृष्णा को सांत्वना पुरस्कार मिला। वहीं रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभा कुमारी प्रथम, खुशी सिंह द्वितीय, प्रिया तृतीय रहीं तथा प्रियंका को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पुष्पा सिंह ने कहा कि सरदार पटेल के अदम्य साहस, संगठन शक्ति और राष्ट्र एकता के संकल्प से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। आज की नई पीढ़ी को उनके विचारों को जीवन में अपनाने की जरूरत है। वहीं जिला उपाध्यक्ष रंजना सिंह ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम न केवल छात्राओं की प्रतिभा को मंच देते हैं बल्कि उनमें देशभक्ति और सामाजिक एकता की भावना को भी प्रबल करते हैं। इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के संयोजक सुनीता पांडेय, कंचन आर्या, आरती साहू, शिक्षिका कविता यादव, प्रियंका द्विवेदी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में एकता, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम की भावना को सुदृढ़ करना रहा।
.jpeg)