आमिर, देवल ब्यूरो ,सोनभद्र। सोनांचल में हर्षोल्लास के साथ संविधान दिवस मनाया गया। सदर ब्लाक परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी बीएन सिंह ने मौजूद अधिकारियों एवं कर्मियों को भारतीय संविधान में उल्लिखित संकल्प की शपथ दिलायी। कहा कि हम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व-सम्पन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए, उसके समस्त नागरिको को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढसंकल्प होकर एतद्वारा भारत के संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते है। कहा कि कानून सबके लिए समान होता है, यह हमें संविधान से ही ज्ञात होता है। हमें निरंतर प्रयास करना चाहिए कि सभी को साथ न्याय मिले। कहा कि हमें भारत के संविधान में दिए गए मूल कर्तव्यों का पालन करना चाहिए और देश में संप्रभुता, अखण्डता की रक्षा करनी चाहिए। उन्होनें कहा कि दुनिया भर के तमाम संविधानों को बारीकी से देखने-परखने के बाद डॉ. अंबेडकर ने भारतीय संविधान का मसौदा तैयार कर 26 नवंबर 1949 को इसे भारतीय संविधान सभा के समक्ष लाया था। देश में हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। मौके पर जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार, डीसी मनरेगा रवीन्द्र वीर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पांडेय, जिला विद्यालय निरीक्षक जय राम सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण आदि मौजूद रहे।
.jpeg)