देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के तहत (एसआईआर) प्रक्रिया के तहत बुधवार को ब्लाक राबर्ट्सगंज में मतदाताओं को वितरण किए गए गणना पपत्रों के एकत्रीकरण करने व डिजिटाइजेशन / फीडिंग
प्रक्रिया का जिलाधिकारी बीएन सिंह ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत गणना प्रपत्रों को एकत्र करने व फीडिंग की प्रक्रिया में लगे बीएलओ एवं कम्प्यूटर आपरेटर, सुपर वाईजर को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि गणना प्रपत्रों के फिडिंग / डिजिटाइजेशन का कार्य भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में निर्धारित समय अवधि में शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया जाए, इस कार्य को पूरे मनोयोग से किया जाए। जिसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए, जिससे कि मतदाता सूची भारत निर्वाचन आयोग के मंशा के अनुरूप शत-प्रतिशत पारदर्शी तरीके से तैयार हो। इस दौरान उन्होंने कहा कि गणना प्रपत्र फार्म भरने की प्रक्रिया में किसी व्यक्ति द्वारा मोबाइल पर मैसेज भेजने पर ओटीपी मांगने का प्रयास किया जाए, उसे कदापि ओटीपी न दें, चूंकि गणना प्रपत्र फार्म भरने में किसी प्रकार न तो मोबाइल में मैसेज जाता है और ना ही ओटीपी की आवश्यकता पड़ती है। उन्होंने कहा कि गणना प्रपत्र में किसी भी प्रकार के डाक्यूमेन्ट लगाने की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि कोई मतदाता अपना गणना प्रपत्र भर कर बीएलओ को नहीं उपलब्ध कराता है तो उसका नाम 9 दिसम्बर को प्रकाशित होने वाली ड्रॉफ्ट निर्वाचक नामावलियों में नहीं रहेगा।
.jpeg)