देवल संवाददाता, मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने सदर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत लगाए कैंप का निरीक्षण किया। विधानसभा क्षेत्र सदर के बूथ संख्या 92,94,95 तथा 96 के बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा यह कैंप गणना प्रपत्र कलेक्शन एवं डिजिटाइजेशन हेतु लगाया गया है। जिलाधिकारी ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की बूथवार प्रगति की जानकारी ली तथा समस्त बूथ लेवल अधिकारियों को यथाशीघ्र फार्म कलेक्शन की कार्रवाई पूर्ण कर डिजिटाइजेशन की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान फॉर्म कलेक्शन एवं डिजिटाइजेशन की प्रगति संतोषजनक पाई गई,परंतु जिला अधिकारी ने इसमें और तेजी लाने को कहा,जिससे 4 दिसंबर के पूर्व ही विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रक्रिया को सकुशल समय से पूर्ण किया जा सके। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार शैलेंद्र प्रताप सिंह भी उपस्थित रहे।
शेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत लगाए गए कैंप का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
नवंबर 21, 2025
0
Tags
