देवल संवाददाता, मऊ। युवा कल्याण विभाग एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग मऊ द्वारा माननीय सांसद एवं माननीय विधायक खेल स्पर्धा के अंतर्गत विधानसभा मधुवन विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन गांधी खेल मैदान पाती मधुवन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय रामविलास चौहान विधायक मधुवन, उपजिलाधिकारी मधुवन राजेश अग्रवाल,जिला युवा कल्याण अधिकारी काशीनाथ,विनु कुमार सिंह,मनबोध कुमार सिंह,दीपक सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। खेल का शुभारंभ विधायक मधुवन रामविलास चौहान द्वारा तिरंगे गुब्बारे को आकाश में छोड़ कर किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की बच्चियों द्वारा सरस्वती वंदना के साथ सांस्कृतिक नृत्य किया गया। माननीय विधायक जी द्वारा खिलाड़ीयो का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन का प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में छुपे हुए प्रतिभा को उजागर करने का है। इस अवसर पर एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। खेल मे 100मी वालिका सवजुनियर नैसी यादव प्रथम,रिया यादव द्वितीय, वन्दना साहनी तृतीय, 100मी बालक सवजुनियर प्रशांत कुमार प्रथम,विष्णु यादव द्वितीय, कृष्णा कांत तृतीय,400 मी. जूनीयर अनिकेत यादव प्रथम, सुजीत द्वितीय,वाली चौहान तृतीय,1500मी बालक भरत प्रथम, भोला सेकेंड,सभी आठ खेल विधा को सफलतापूर्वक कराया जा रहा। कार्यक्रम में मंच का संचालन विनु कुमार सिंह द्वारा किया गया।
