देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की पत्नी को बहला-फुसलाकर ले भागने और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को मुखबिर की सूचना पर मुण्डेरा चौराहे के पास से पकड़ा गया।
बीते 31 अक्टूबर को अतरौलिया थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि जयपुरी निषाद पुत्र महेन्द्र निषाद निवासी ग्राम चत्तुरपुर मधईपट्टी, थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर भगा ले गया।
इस मामले में पुलिस ने वादी के प्रार्थना पत्र के आधार पर अभियुक्त जयपुरी निषाद के विरुद्ध मामला दर्ज किया। विवेचना के दौरान प्रकरण में धारा 69/115(2)/351(3) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई।
मंगलवार को उपनिरीक्षक विनय कुमार यादव मय पुलिस टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर मुण्डेरा चौराहे के पास से वांछित अभियुक्त जयपुरी निषाद को सुबह कारण गिरफ्तारी बताते हुए हिरासत में लिया। विधिक कार्रवाई के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में भेजा गया।
